Thursday, November 23, 2017

मोबाइल की बैटरी चार्ज करने का तरीका

यदि आपका मोबाइल जल्दी डिस्चार्ज हो जाए तो सभी को समस्या आ जाती है कि क्या करें मोबाइल चार्ज नहीं है रिचार्ज करने के लिए काफी समय होना आवश्यक है तभी आपका मोबाइल चार्ज हो पाएगा या फिर आपका मोबाइल पूरा डिस्चार्ज हो जाता है क्या एकदम से फुल करना पड़ता है तो आपकी बैटरी खराब हो सकती है और आपका मोबाइल भी फट सकता है इससे कोई भी अनहोनी हो सकती है तो इससे कैसे बचा जाए और आपका मोबाइल अच्छी तरीके से चार्ज भी हो सके तो आपको मार्केट से एक अपने मोबाइल के लिए अच्छी पावर बैंक ले सकते हैं लेकिन ध्यान रहे वह पावर बैंक अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए और अच्छी कंपनी की अच्छी क्वालिटी या कंपनी की ना होने पर धोखा भी हो सकता है और वह पावर बैंक खराब भी हो सकती है पावर बैंक अच्छी अच्छी क्वालिटी Android मोबाइल पावर बैंक से तीन बार या चार बार चार्ज किया जा सकता है या उससे ज्यादा बार भी अलग-अलग प्रकार की पावर बैंक आती है आप मार्केट से ले सकते हैं और उसे 10 परसेंट तक चार्ज करके रखें और आप रात में उसे चार्ज पर लगाकर और अपने मोबाइल को चार्ज करके रख सकते हैं और दिन में कहीं भी आप हो तो आप पावर बैंक साथ में ले जाकर अपने मोबाइल को चार्ज आसानी से कर सकते हैं पावर बैंक सही करंट देती है आपके मोबाइल के लिए और आपको यह यूज़ करने पर बहुत अच्छा लगेगा जब आप चार्ज करेंगे आपका मोबाइल डिस्चार्ज नहीं होगा और आपका मोबाइल सही तरीके से चलेगा और आपकी बैटरी भी कभी खराब नहीं होगी यदि कोई पावर बैंक लेने में समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं

Post

प्रधानमंत्री श्रम योगी महान धन योजना के बारे में जानकारी और प्रश्न

*PM-SYM क्या है, किसको मिलेगा इसका लाभ, कितना मिलेगा पैसा, मृत्यु होने पर क्या होगी, क्या यह योजना सरकारी है ?* अगर आपके मन में भ...