Monday, April 1, 2019

डिजिटल सिगनेचर के बारे में थोड़ी सी जानकारी

डिजिटल सिगनेचर क्या होता है

डिजिटल सिगनेचर एक मैथमेटिकल प्रक्रिया है जोकि सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सॉफ्टवेयर अथॉरिटी है जो लीगल तरीके
से डॉक्यूमेंट को सिग्नेचर करता है जो कि पूरी तरह से कानूनी रूप से काम करता है

Digital Signature इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट, ट्रैन्ज़ैक्शन या मैसेज के ओरिजिन, पहचान और
स्थिति के प्रमाण का अतिरिक्त आश्वासन प्रदान करता हैं, साथ ही साइनर (हस्ताक्षरकर्ता) द्वारा
सूचित सहमति स्वीकार कर सकते हैं।

Digital Signature एक सिग्‍नेचर का इलेक्ट्रॉनिक रूप हैI ठिक उसी प्रकार से जैसे किसी
डॉक्‍यूमेंट को हाथ से किए गए सिग्‍नेचर प्रमाणित करते हैं, वैसे हि डिजिटल सिग्‍नेचर इलेक्‍ट्रॉनिक
डॉक्‍यूमेंट को प्रमाणित करते हैं।
Digital Signature Certificate (DSC) को इलेक्ट्रॉनिक रूप से पहचान साबित करने के
लिए, इंटरनेट पर सर्विसेस एक्सेस करने या डिजिटल डयॉक्‍यूमेंटस् पर डिजिटर साइन करने के
लिए प्रस्तुत किया जा सकता है।
Digital Signature Certificate (DSC) ऑनलाइन ट्रैन्ज़ैक्शन्ज़ मे हो रहे इनफॅार्मेशन
एक्‍सचेंज को हाई लेवल सिक्योरिटी प्रोवाइड करता हैं।
DSC में यूजर की पहचान (नाम, पिन कोड, देश, ईमेल एड्रेस, सर्टिफिकेट जारी किए जाने
की तारीख और प्रमाणित प्राधिकारी का नाम) के बारे में जानकारी शामिल होती है।

डिजिटल सिगनेचर का प्रयोग कहां कहां पर किया जाता है
  • इनकम टैक्‍स रिटर्न के E-filling के लिए।

  • कंपनी इनकॉर्पोशन के E-filling के लिए।

  • चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी और कॉस्ट एकाउंटेंट द्वारा ई E-Attestation के

  • लिए।
  • गवर्नमेंट टेंडर के E-filling के लिए।

  • ट्रेडमार्क और कॉपीराइट ऐप्‍लीकेशन के E-filling के लिए।

  • एग्रीमेंट और कौन्‍ट्रैंक्‍ट के ई-साइनिंग के लिए।


डिजिटल सिगनेचर कितने प्रकार के होते हैं तीन प्रकार के होते हैं
i) Class I DSC:
यह DSC यूजर की ईमेल आइडेंटिफिकेशन को वैलिडेट करता है।
ii) Class II DSC:
यह DSC कनफर्म करता हैं कि सब्सक्राइबर द्वारा उपलब्ध कराए गए ऐप्‍लीकेशन,
मान्यता प्राप्त कन्सूमर डेटाबेस में इनफॉर्मेश्‍न को कनफ्लिक्ट नहीं कर रहे हैं।
यह बिजनेस और प्राइवेट व्‍यक्‍ती को जारी किया जाता हैं।
iii) Class III DSC:
यह DSC सटिफाइ ऑथेरिटी (CA) द्वारा सीधे जारी किया जाता है और ऑथेंटिसिटी
के हाई लेवल को इंडिकेट करता है, क्योंकि इसे पाने के लिए ऐप्‍लीकंट को पंजीकरण
प्राधिकरण के सामने खुद को पेश करने और अपनी पहचान साबित करने की आवश्यकता
है।

डिजिटल सिगनेचर को अप्लाई कैसे करें इसकी लिंक मैंने यहां पर नीचे दे दी है इस लिंक
पर क्लिक करके आप सारी जानकारी ले सकते हैं कैसे अप्लाई करते हैं और क्या करते हैं
और किस वेबसाइट पर जाना है पूरी जानकारी दी गई है कैसे अपना डिजिटल सिगनेचर घर बैठे बनाएं Click


No comments:

Post a Comment

यहां पर आप हमें कमेंट कर सकते हैं

Post

प्रधानमंत्री श्रम योगी महान धन योजना के बारे में जानकारी और प्रश्न

*PM-SYM क्या है, किसको मिलेगा इसका लाभ, कितना मिलेगा पैसा, मृत्यु होने पर क्या होगी, क्या यह योजना सरकारी है ?* अगर आपके मन में भ...